IPL के होश उड़ाने वाले फोटो ख़ुफ़िया पार्टी के फोटो हुए लिक

आईपीएल के दौरान स्टेडियम में अब कई ग्लैमरस चेहरे नजर नहीं आते। लेकिन पहले कई चहेरे इस आईपीएल को रंगीन बनादेते थे इसमें शामिल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, प्रीटी जिंटा, कैटरीना कैफ, नीता अम्बानी, शमिता शेट्टी, जूही चावला, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा  और साथै में ऐसे ही कई ग्लैमरस टीवी एंकर, तो हम आपको यहाँ वह सारे फोटो दिखाएंगे जिससे देख आप खुश हो जायेंगे







loading...








loading...







loading...








loading...







भाभीजी घर पर हे की ग्लेमरस भाभी के साथ हुआ ये हादसा

भाभीजी घर पर हे की ग्लेमरस भाभी ने किया सेक्शुअल हैरेसमेंट  का केस वह भी प्रोड्यूसर पर 

टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इसके प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है। कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। हम यहाँ आपको मामला डिटेल में बतादे के क्या हे ये भाभी जी का मामला। 

  •  शिल्पा शिंदे ने इस शुक्रवार को संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने आरोपों के बारे में तफ्सील से बताया है। 
  • भाभीजी के मुताबिक संजय कोहली उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।  
  • शिल्पा भाभी के मुताबिक उन्हों ने मुझसे कहा कि अगर मैं शो में बने रहना चाहती हूं तो मुझे उनसे संबंध बनाने होंगे। इस मामले की एफआईआर पालघर के वालिव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। 
यह भी पढ़े : यह भागवत कथा वाचक हवसखोर बाबा, ऐसे फसाता था अच्छी लड़की-भाभी ओ को
  • शिल्पा शिंदे के मुताबिक संजय होहली अक्सर उनका गलत फायदा उठाने की कोशिश करता रहता था। वो कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी करता था। उसने एक बार गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की थी, तब मैंने उसको फटकार भी लगाई थी। 
 
  • शिल्पा के मुताबिक संजय ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी बताया तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा। शिल्पा के मुताबिक इस घटना के अगले दिन संजय मेकअप रूम में आया। उसने फिर संबंध बनाने को कहा। उसने कहा कि अगर ये नहीं करोगी तो शो से बाहर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : करन जोहर की लव स्टोरी, इस लिए नहीं करते हे शादी
  • एक्ट्रेस के मुताबिक घटना के दौरान उनका मेकअप मैन भी मौजूद था, उसने भी ये सब देखा लेकिन बाद में उसे भगा दिया गया।
  • शिल्पा शिन्दे ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड की मूवी में भी काम कर चुकी है|
 
 
 

यह भागवत कथा वाचक हवसखोर बाबा, ऐसे फसाता था अच्छी लड़की-भाभी ओ को


अब किस बाबा की बात माने समझ नहीं आ रहा हे, जो बाबा पूरा दिन ब्रह्मचर्य समजाता हे वही निकलता हे हवस का पुजारी



हमारे देश में अक्सर ढोंगी बाबाओं के कारनामे सामने आते ही रहते है। कभी आसाराम तो कभी नित्यानंद बाबाओं के कांड तो हमारे सामने आ ही चुके है जिसमें वह रंगे हाथों घटिया कांड करते हुए पकड़े गए थे। अब एक और मामला सामने आया है बाबा ललितानंद शास्त्री का, जो अपनी भगवत कथा सुनाने के लिए जाने जाते है। महिलाओं को अपनी हवास का शिकार बनाने वाले बाबा ललितानंद शास्त्री इस बार रंगे हाथों महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए है। बाबा जी लोगों को तो कथा के जरिये से पुरुषों और महिलाओं को ज्ञान देते है लेकिन उनकी असली हकीक़त यही है कि, वह खुद अंदर से इतने काले है कि, महिलाओं का शोषण करते है।


loading...


ये बाबा जहाँ भी जाता है और कथा करने के लिए जिस घर में ठहरता है वहां की महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है। लेकिन एक महिला ने चुपके से इस बाबा का विडियो बना लिया और इस विडियो में आप देख सकते है कि, किस तरह से यह बाबा महिला के साथ रंगरेलिया मना रहा है। इस महिला ने चोरी से इस हवसी बाबा का विडियो बनाकर पुलिस को दे दिया। इस विडियो में हम देख सकते है कि, संत के भेष में छिपा हुआ ये एक शैतान है। जो लोगों की जिंदगियों से खेलता है।

पीड़ित महिला ने बताया कि, यह बाबा कथा करवाने के बहाने पीड़ित महिला के घर आने लगा। इस हवसी बाबा ने इस महिला का शारीरक शोषण करने के साथ उसको अपने परिवार से भी दूर कर दिया और शराब के नशे में इस ढोंगी बाबा ने इस महिला के अपने पति से भी दूर कर दिया। भगवत कथा वाचक यह बाबा पीड़ित महिला के पति को ऐसी गालियाँ देता था कि, कोई साधू-संत तो दूर की बात है कोई आम इंसान भी इस तरह की भद्दी गालियाँ नहीं दे सकता है। लेकिन जब उन्होंने इस बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी थी तब यह दुम-दबाकर बिहार चला गया था, लेकिन कुछ दिनों के पश्चात यह फिर लौट आया।


करन जोहर की लव स्टोरी, इस लिए नहीं करते हे शादी

बोले- मैं मंडप में था और मेरा प्यार किसी और के साथ... ऐसा बोलते ही रो पड़े करन जोहर  



जैसे कई लोग प्यार में नाकाम होते हे वेसे ही जगमशहूर फिल्ममेकर करन जौहर भी प्यार में नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने अपने इस दर्द को अपनी फिल्मों के जरिए बयां किया है। एक बातचीत में करन ने बताया कि किस तरह उन्हें "हैप्पी मैरिज' करने वाले कपल से जलन होने लगी थी। करन ने कहा लोग मुझसे कहते हैं कि हिन्दी फिल्में थिएटरिकल और ड्रेमेटिक होती हैं। लेकिन ये कहीं न कहीं रियल लाइफ से भी जुड़ी होती हैं। मैं उस शादी के मंडप में बैठा था, जहां मेरा प्यार किसी और से शादी कर रहा था। जब यह सब होता है तो आप सोचने लगते हो कि आप इससे जीवन में कभी नहीं उबर सकते।


loading...

कुछ-कुछ होता है, कभी अलविदा न कहना और ऐ दिल है मुश्किल जैसी लव स्टोरी बेस्ड फिल्में बना चुके करन का कहना है कि उनकी फिल्मों में उनकी रियल लाइफ भी दिखती है। करन आगे कहते हैं कि इंडस्ट्री में होने वाली 'हैप्पी मैरिज' मेरे लिए आहत करने वाली होती थी। मैं उससे कहता था, तुम एक डायनासोर हो, यहां से चले जाओ जब करन से पूछा गया कि क्या वे गरीब रहकर सच्चा प्यार पाना पसंद करेंगे या फिर अमीर होकर सिंगल रहना? करन ने जवाब में कहा, सच्चा प्यार अब दूर की बात हो गई है, सिर्फ लालसा रह जाती है। इसलिए मैं अमीर बनकर सिंगल रहना पसंद करूंगा।


करन हाल ही में सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों के बारे में कहा, जब मैंने अपने बच्चों को पहली बार देखा था तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरी आंखों में आंसू आ गए। यह एक अजीब सा सुखद अहसास था। इससे पहले मैंने इसे शायद ही कभी महसूस किया हो।


करन ने कहा, मैं अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पिता नहीं बना हूं। मैं अपने प्यार को बांटना चाहता हूं। मेरे अंदर बहुत अकेलापन था, इसलिए मैंने यह फैसला लिया। अपने माता-पिता की तरह मैं भी अपने बच्चों की हेल्प करना चाहता हूं। मैं अपने बच्चों के लिए पिता से ज्यादा मां का रोल निभाऊंगा।



लेडी बॉडीगार्ड रखने का शाहरुख़ खान ने बताया ये अनोखा कारण, चौकिये गा मत

महिला फैन्स नाखून मार देती हैं, ये बीवी को कैसे समझाऊं?

शाहरुख ने बताया कि अब वे लेडी बॉडीगार्ड के साथ चलते हैं. इसका करण बताते हुए कहा, 'ऐसी बहुत सी लेडीज हैं जो मुझे पसंद करती हैं. वे पास आना चाहती हैं,  मुझे छूना चाहती हैं. महिलाओं के बहुत सुंदर नाखून होते हैं और उनका प्यार बड़ा दर्द देता है. पर ये बात और उनके नाखूनों के निशान के बारे में बीवी, बच्चों को समझाना मुश्किल होता है. मेरे शरीर पर खरोंच के लिए मुझे कहना पड़ता है कि एक फैन थी, उसकी हाइट कम थी.. ये वो. इसीलिए मैंने लेडी बॉडीगार्ड्स रखने शुरू कर दिए हैं.'



क्या है उनकी फैन फॉलोइंग का राज?

loading...

 

शाहरुख ने कहा- जब आप घर से निकलते हो तो आप में से अच्छी खुशबू आनी चाहिए. दातों को अच्छे से ब्रश करो, आपके बाल सॉफ्ट होने चाहिए. सबसे जरूरी आपमें से बहुत-बहुत अच्छी खुशबू आनी चाहिए. यही वो राज है जिसे फॉलो करने की जरूरत है

पार्टियों में जाते वक्त क्यों गुस्से में आते हैं नजर?

शाहरुख पार्टियों में जाते वक्त अक्सर गुस्से में नजर आते हैं. इन मौकों पर उनकी अधिकतर फोटोज में वे गुस्से में दिखते हैं, नॉर्मल नहीं रहते. शाहरुख ने इसका राज भी खोला. उन्होंने कहा- ऐसा इसलिए क्योंकि अमूमन पार्टी वेन्यू के बाहर लोग उनकी कार के सामने खड़े हो जाते हैं. मैं लोगों से कार के आगे से हटने के लिए कहता हूं, ताकि किसी को चोट न लग जाए. बता दें कि शाहरुख जब 15 मार्च को आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में जा रहे थे उसी दौरान उनकी कार एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गई. हालांकि, उसके बाद शाहरुख खुद मदद के लिए सामने आए और घायल फोटोग्राफर को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचवाया.

सलमान खान ने फिर मारा यु-टर्न, लूलिया को छोड़ इस हीरोइन के साथ होंगे सेटल

सलमान खान और कटरीना कैफ का रिलेशनशिप कई सालों तक चला था. लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में दूरियां आ गईं और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं




कटरीना को रणबीर कपूर से प्यार हो गया और सलमान का यूलिया वंतूर के साथ अफेयर की खबरें आती हैं. हालांकि सलमान ने कभी यूलिया से अपने रिश्ते को माना नहीं और अब कटरीना भी रणबीर से अलग हो चुकी हैं.




बहरहाल दोनों टाइगर जिंदा है फिल्म से पांच साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेंगे. दोनों फिलहाल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अफवाह है कि सलमान खान और कटरीना कैफ अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे सकते हैं.

loading...

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि उनका अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ सेटल होने का कोई इरादा नही है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों एक बार फिर अपने रिश्ते के बारे में सोच सकते हैं.



फिलहाल दोनों ऑस्ट्रिया में टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि शूटिंग के दौरान कटरीना बुरी तरह से घायल हो गई थीं, जिससे उनकी पीठ पर काफी चोटें आई. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी है. अब सलमान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कटरीना को शूटिंग करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और केवल आसान दृश्यों की शूटिंग कर सके.


बॉलीवुड के ये सुपर स्टार हीरो-हीरोइन ने करवाया हे अपने अलग अलग बॉडी का इतने बड़े रुपैया ईनसयोरनस, जिन्हें जानकर आप विचलित हो जायेंगे

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच यूं तो कई नए ट्रेंड बनते बिगड़ते हैं। वहीं बॉलीवुड में अपने बॉडी पार्ट्स के इन्श्योरेंस भी ऐसे ही ट्रेंड्स में से है। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने शरीर के अंगों का इन्श्योरेंस करवा रखा है। भारत में अपनी बॉडी के विभिन्न पार्ट्स का इन्श्योरेंस कराना आम चलन में नहीं है। वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने शरीर के अलग-अलग पार्ट्स का इन्श्योरेंस करा रखा है। इस लिस्ट में आपके चहेते अभिनेताओं के साथ-साथ कई अभिनेत्री भी शामिल हैं।







किसी स्टार को अपने हिप्स पसंद हैं तो किसी ने अपने पूरे शरीर का ही इश्योरेंस करवा डाला है। इश्योरेंस की इस लिस्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ-साथ बिग बी भी शामिल हैं। सभी ने अपने सबसे प्रिय बॉडी पार्ट को इश्योरेंस के जरिए सिक्योर किया है।

वहीं इस इश्योरेंस की रकम भी कम हैरान करने वाली नहीं है। इन स्टार्स ने अपने बॉडी पार्ट्स के लिए 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक का इंश्योरेंस करवा रखा है। जानें आपके किस चहेते स्टार ने कराया है अपने किस बॉडी पार्ट का इंश्योरेंस

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत ने अपनी पूरी बॉडी का ही इश्योरेंस करा रखा है। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपनी पूरी बॉडी का इश्योरेंस 50 करोड़ रुपए में करवाया है। मल्लिका ने 2009 में ये इश्योरेंस लिया था।


जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में धूम स्टार के नाम से मशहूर जॉन अब्राहम ने अपनी हिप का इन्श्योरेंस करा रखा है। यह इन्श्योरेंस उन्होंने अपनी फिल्म दोस्ताना के रीलीज के बाद कराया था। जॉन ने 2010 में 10 करोड़ रुपए का यह इन्श्योरेंस कराया था।



प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने भी ये इश्योरेंस लिया है। पीसी ने अपनी मुस्कुराहट यानि स्माइल का बीमा करवाया हुआ है। यानि कोई व्यक्ति अगर सर्जरी करवाकर उनके जैसा हंसना चाहे, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।


loading...

नेहा धूपिया

बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने हिप्स का इन्श्योरेंस करा रखा है। हालांकि, इसका पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने कितने का इन्श्योरेंस लिया है। नेहा ने उसी अमेरिकन इन्श्योरेंस कंपनी से अपना इन्श्योरेंस करा रखा है, जिसने हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के हिप का 27 मिलियन डॉलर में इन्श्योरेंस किया था।



राखी सावांत

कॉन्ट्रोवर्साी क्वीन राखी सावंत ने भी ये इश्योरेंस लिया है। राखी ने अपने ब्रेस्ट का इश्योरेंस करवा रखा है। वहीं राखी ने इश्योरेंस की रकम का खुलासा नहीं किया है। राखी ने इश्योरेंस के बारे में मीडिया से बातचीत में बताया था।

मिनिषा लांबा

राखी की तरह एक्ट्रेसेस मीनिषा लांबा ने भी अपने ब्रेस्ट का इन्श्योरेंस करा रखा है। वहीं मिनिषा ने ये इश्योरेंस कितने रुपए में करवाया है इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। मिनिषा अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी के लिए भी चर्चाओं में रही थीं।


loading...

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी जितने अपने अभिनय के लिए पसंद किए जाते हैं, उनकी आवाज भी लोगों को उतनी ही पसंद है। अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले अमिताभ ने अपनी आवाज की अहमियत समझते हुए आवाज का इंश्योरेंस करवा रखा है।

सन्नी देओल

सन्नी देओल का नाम सुनते ही आपको लगेगा कि उन्होंने अपने ढ़ाई किलो के हाथ का बीमा करवाया होगा, लेकिन सन्नी की दमदार आवाज जो एक दौर में काफी मशहूर हुई थी उसे कोई कैसे भूल सकता हैं। सन्नी ने भी अमिताभ की तरह अपनी आवाज का बीमा करवाया हुआ है।



लता मंगेशकर

स्वर कोकिला और नाइटेगिंल ऑफ इंडिया के नाम से मश्हूर लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के सभी मुरीद हैं। उन्होंने अपने गले का इन्श्योरेंस करा रखा है। गले का इन्श्योरेंस कराते वक्त लता ने इसके अमाउंट का खुलासा नहीं किया।


loading...