सोशल साइट्स आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जिसपर लोग अपनी फोटोज और वीडियो अपलोड करके पॉपुलर हो रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसके जरिए मॉडलिंग और एक्टिंग तक में अपना सफल करियर बना लिया है। कुछ ऐसी ही अपनी फोटोज से इंटरनेट पर धूम मचा रखी है लॉस एंजिलिस की रहने वाली 27 साल की अबीगैल रैचफोर्ड (Abigail Ratchford) ने। इतना ही नहीं केवल इंस्टाग्राम पर इन्हें करीब 70 लाख लोग फॉलो करते हैं।खुद को बताती है 'क्वीन ऑफ कर्व'...
अबीगैल सोशल मीडिया पर खुद को क्वीन ऑफ कर्व बताती है। वो हर दिन अपने फॉलोअर्स के लिए काफी हॉट फोटोज अपलोड करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के भी कई ऑफर मिले हैं। अबीगैल ने टेलीविजन में भी एक्टिंग की है। अबीगैल का कहना है कि उनकी बॉडी नैचुरल है और वो खुद को सेक्सिएस्ट वुमन मानती है। अबीगैल बतौर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और अमेरिकन ग्लैमरस मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है।