भारत की वो बदनाम गलियाँ जहां औरतों का नहीं बल्कि मर्दों का होता है देह व्यापार…डॉक्टर से लेकर इंजीनियर भी यहाँ बिकते है
रात होते ही सज जाती है मर्दों की मंडी
आज तक आपने कई ऐसे रेड लाइट एरिया के बारे में सुना होगा जहाँ औरतों के शरीर की बोली लगती है, और खरीदार होते हैं मर्द, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ औरतों की नहीं बल्कि मर्दों की मंडी लगती है, जाहिर सी बात है मर्दों की मंडी है तो खरीददार औरते ही होंगी| भारत के इस देश में रात होते ही मर्दों के बाजार सज जाते हैं और यहाँ खरीदार होती हैं हाई प्रोफाइल महिलाएं।
दिल्ली के पॉश इलाकों में सजती है मर्दों की मंडी
सुनकर आपको भी अचम्भा होगा लेकिन अब तो भारत में भी कई जगह इस तरह के काम होते हैं| शारीरिक भूख को मिटाने के लिये राजधानी दिल्ली के कई पॉश इलाकों में मर्दों की ऐसी मंडियां सजती हैं, जहां लड़कों की बोली लगाई जाती है| इन मंडियों को जिगोलो मार्केट के नाम से जाना जाता है और पैसों के लिए अपना जिस्म बेचने वाले इन मर्दों को ‘जिगोलो’ यानी मेल एस्कॉट या फिर कॉल ब्वॉयज कहा जाता है|
loading...